लोकल परीक्षा में स्कूली बच्चों के मिलेगा बोनस अंक……. शिक्षा मंडल ने जारी किया पत्र

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर । छत्तीसगढ़ के स्कूलों में स्थानीय परीक्षाओं में   खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थियों को बोनस अंक दिया जाएगा  । इस संबंध में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी प्राचार्यों को एक पत्र भेजा है ।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से सभी शासकीय ,  अशासकीय ,  अनुदान प्राप्त हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल के  प्राचार्य के नाम  एक पत्र भेजा गया है  ।  जिसमें कहा गया है माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से  लिए गए निर्णय के मुताबिक खेलकूद संबंधी और अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन के लिए स्थानीय परीक्षाओं में बोनस अंक दिया जाता है ।  जिसमें भारतीय ओलंपिक संघ ,  युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार  , स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं एवं खेल संघों तथा संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ , खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ राज्य एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्काउट  – गाइड , साक्षर भारत कार्यक्रम में अनुदेशक ,  एनएसएस,  राज्य स्तरीय NCC आदि से संबंधित परीक्षार्थियों को बोनस अंक का प्रावधान किया गया है ।  पत्र में कहा गया है कि मंडल के परीक्षा एवं परीक्षाफल समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक  सत्र 2017 –  18 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उनके विभिन्न गतिविधियों के लिए खेलकूद ,  स्काउट-  गाइड , एनएसएस, एनसीसी एवं साक्षर भारत कार्यक्रम के लिए बोनस अंक दिया जाना है ।  इस संबंध में नियम पुस्तिका भी के मुताबिक कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा गया है ।

close