लोकसभा चुनाव की तैयारी: प्रशिक्षण 18 फरवरी से शुरू

पंचायत चुनाव ,मतगणना, नगरीय निकाय , तर्ज,जनपद,जिला स्तर , शिक्षक संगठन,उठाई, मांग,chhattisgarh,teacher,election,counting,cg news,,गढ़चिरौली,नक्सल,चुनाव,मतदान,वोटिंग,महाराष्ट्र,लोकसभा चुनाव,नामांकन,सरगुजा,dueg,chhattisgarh,मतदान ,लोकसभा,नामांकन पत्र,बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र,,रायपुर,व्यय लेखे,भारत निर्वाचन आयोग,छत्तीसगढ़ निर्वाचन-2018,,Polling Officer Dead, Evm, Madhya Pradesh Election 2018 Exit Poll, Madhya Pradesh Election 2018, Madhya Pradesh Election, Congress, Bjp, Polling Booth List Of Mp, Cm Candidates Of Congress In Mp 2018, Madhya Pradesh Me Kitne Jile Hain,
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर,व्यय लेखे,भारत निर्वाचन आयोग,छत्तीसगढ़ निर्वाचन-2018,,Polling Officer Dead, Evm, Madhya Pradesh Election 2018 Exit Poll, Madhya Pradesh Election 2018, Madhya Pradesh Election, Congress, Bjp, Polling Booth List Of Mp, Cm Candidates Of Congress In Mp 2018, Madhya Pradesh Me Kitne Jile Hain,बिलासपुर- लोकसभा निर्वाचन 2019 के संचालन हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न दल गठित किये गये हैं तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। जिनको प्रशिक्षण देने के लिये कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन  के लिये विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही, 25 कोटा, 28 तखतपुर और 30 बिलासपुर हेतु नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण 18 फरवरी को दोपहर 3 बजे से तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 29 बिल्हा, 31 बेलतरा, 32 मस्तूरी एवं रिजर्व सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण 19 फरवरी को दोपहर 2 बजे से मंथन सभाकक्ष जिला कार्यालय में आयोजित किया गया है।

इसी तरह माॅडल कोड आॅफ कंडक्ट (एमसीसी) के तहत कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994, भारतीय दण्ड संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम से संबंधित धाराओं के क्रियान्वयन के संबंध में तथा शिकायत, समाधान, एनजीएस, सी-विजिल के संबंध में प्रशिक्षण 20 फरवरी को प्रातः 11 बजे से, नाम निर्देशन, संवीक्षा, नाम वापसी, प्रतीक आंबटन, ईटीपीबीएस एवं जेनिसिस के संबंध में प्रशिक्षण 20 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे से दिया जायेगा।

निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबंधित प्रावधानों एवं कार्रवाई के संबंध में सहायक व्यय पे्रक्षक, लेखा टीम, वीडियो निगरानी दल और वीडियो अवलोकन दल का प्रशिक्षण 21 फरवरी को प्रातः 11 बजे से तथा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबंधित प्रावधानों एवं कार्रवाई के संबंध में उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल का प्रशिक्षण दोपहर 2.30 बजे से होगा।

डाक मतपत्र, ईडीसी की तैयारी एवं जारी करने व प्राप्ति से संबंधित प्रशिक्षण 22 फरवरी को प्रातः 11 बजे से एवं मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का प्रशिक्षण दोपहर 2.30 बजे से होगा।

नशीली दवाइयों समेत हिरासत में युवक
READ

वाहन व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं सुगम साफ्टवेयर से संबंधित प्रशिक्षण 28 फरवरी को प्रातः 11 बजे से तथा निर्वाचन एवं निर्वाचन की तैयारी में लगने वाले सामग्री संबंधी प्रशिक्षण दोपहर 2.30 बजे से होगा।

वीडियोग्राफर का प्रशिक्षण 1 मार्च को प्रातः 11 बजे से, माइक्रोआब्जर्वर्स का प्रशिक्षण दोपहर 2.30 बजे से होगा। प्रेक्षकगणों के लाईजनिंग अधिकारियों का प्रशिक्षण 2 मार्च को प्रातः 11 बजे से होगा। ये सभी प्रशिक्षण मंथन हाल में दिये जायेंगे।