जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन के लिये विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही, 25 कोटा, 28 तखतपुर और 30 बिलासपुर हेतु नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण 18 फरवरी को दोपहर 3 बजे से तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 29 बिल्हा, 31 बेलतरा, 32 मस्तूरी एवं रिजर्व सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण 19 फरवरी को दोपहर 2 बजे से मंथन सभाकक्ष जिला कार्यालय में आयोजित किया गया है।
इसी तरह माॅडल कोड आॅफ कंडक्ट (एमसीसी) के तहत कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994, भारतीय दण्ड संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम से संबंधित धाराओं के क्रियान्वयन के संबंध में तथा शिकायत, समाधान, एनजीएस, सी-विजिल के संबंध में प्रशिक्षण 20 फरवरी को प्रातः 11 बजे से, नाम निर्देशन, संवीक्षा, नाम वापसी, प्रतीक आंबटन, ईटीपीबीएस एवं जेनिसिस के संबंध में प्रशिक्षण 20 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे से दिया जायेगा।
निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबंधित प्रावधानों एवं कार्रवाई के संबंध में सहायक व्यय पे्रक्षक, लेखा टीम, वीडियो निगरानी दल और वीडियो अवलोकन दल का प्रशिक्षण 21 फरवरी को प्रातः 11 बजे से तथा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबंधित प्रावधानों एवं कार्रवाई के संबंध में उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल का प्रशिक्षण दोपहर 2.30 बजे से होगा।
डाक मतपत्र, ईडीसी की तैयारी एवं जारी करने व प्राप्ति से संबंधित प्रशिक्षण 22 फरवरी को प्रातः 11 बजे से एवं मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का प्रशिक्षण दोपहर 2.30 बजे से होगा।
वाहन व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं सुगम साफ्टवेयर से संबंधित प्रशिक्षण 28 फरवरी को प्रातः 11 बजे से तथा निर्वाचन एवं निर्वाचन की तैयारी में लगने वाले सामग्री संबंधी प्रशिक्षण दोपहर 2.30 बजे से होगा।
वीडियोग्राफर का प्रशिक्षण 1 मार्च को प्रातः 11 बजे से, माइक्रोआब्जर्वर्स का प्रशिक्षण दोपहर 2.30 बजे से होगा। प्रेक्षकगणों के लाईजनिंग अधिकारियों का प्रशिक्षण 2 मार्च को प्रातः 11 बजे से होगा। ये सभी प्रशिक्षण मंथन हाल में दिये जायेंगे।