लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सड़क क्षेत्र परियोजना (एडीबी) के कार्यो के लिए सलाहकार और ठेकेदार सहित अधिकारी सतत समन्वय से कार्य करते हुए समस्याओं का निराकरण कराना सुनिश्चित करें।
मूणत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन-जिन क्षेत्रों मंे सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है वहां-वहां बिजली के पोल को शीघ्र शिफ्ट कराना सुनिश्चित करें, जिससें कार्य में प्रगति आए। इसी प्रकार सड़क निर्माण के लिए पौधे को काटना पड़े तो वन विभाग से अनुमति मिलने पर ही कम से कम पौधों को काटा जाए।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में लगे इंजीनियर, सड़क सरक्षा और गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी के नामों को सार्वजनकि किया जाएगा। निर्माण कार्यो की प्राथमिकता निर्धारित कर सभी स्वीकृत कार्यो को समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे कार्यो की प्रगति और वित्तीय स्थिति से अवगत कराएं,। कार्यो की प्रगति का मूल्यांकन भी समयबद्ध रूपए से करना सुनिश्चित करें।