वाराणसी में संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी

Shri Mi
1 Min Read

Bomb Threat, Vishambhar Nath Mishra, Varanasi, Sankat Mochan Temple, Threat Of Bomb,लखनऊ।वाराणसी के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ान की धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद से सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गईं हैं. इस चिट्ठी में 2006 में हुए धमाके से बड़ा धमाका करने की धमकी दी गई हैं. मंदिर के मंहत विश्वभर नाथ मिश्रा ने बताया, वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में बम विस्फोट करने की धमकी भरा खत हमें मिला है जो हमने पुलिस को सौंप दिया है. हम सावधानी बरत रहे हैं और मामले की जांच पुलिस कर रही है.’

Join Our WhatsApp Group Join Now

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में लिखित शिकायत लेने के बाद जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात वाराणसी के लंका थाने में इसे लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि मार्च 2006 में वाराणसी के संकट मोचन मंदिर, रेलवे कैंट और दशाश्वमेघ घाट पर कई धमाके हुए थे जिनमें कुल 18 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close