वार्ड न.11 में महापौर ने किया सी.सी रोड का भूमि पूजन

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

cc_road_nigamबिलासपुर। महापौर किशोर राय ने मंगलवार को वार्ड क्रं. 11 में सीसी सड़क निर्माण कार्य का विधिवत् पूजन-अर्चन कर भूमि पूजन किया। वार्ड क्रं. 11 ग्रीनपार्क कॉलोनी में श्री कोठारी के घर से मोहन राजा के घर तक  2.50 लाख की लागत से सीसी सड़क का निर्माण कराया जायेगा।  भूमि पूजन के इस अवसर वार्ड पार्षद संजय गुप्ता एवं धु्रव कोरी सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक सहित सहा.अभि. सुरेश शर्मा उपस्थित थे। भूमि पूजन के पश्चात महापौर ने ठेकेदार शरद गुप्ता सहित निगम के अभियतांओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।

छात्रा ने बाबू पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप,आक्रोशित विद्यार्थियों ने किया हंगामा,निलंबन की मांग
READ