हमार छ्त्तीसगढ़
विधानसभा उपाध्यक्ष बने बद्रीधर दीवान

रायपुर । बेलतरा ( बिलासपुर ) के भाजपा विधायक बद्रीधर दीवान छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष चुन लिए गए। गुरूवार को हुए मतदान में उन्हे 49 वोट मिले। जबकि उपाध्यक्ष पद के कांग्रेस उम्मीदवार चिंतामणि महराज को 36 वोट मिले।
कांग्रेस के विधायक जय सिंह अग्रवाल, लखेश्वर बघेल और रामदयाल उइके विधानसभा में अनुपस्थित रहने की वजह से मतदान में शामिल नहीं हुए।