रायपुर में सदस्यता मोबाइल एप्प को लॉन्च करते हुए जोगी ने मीडिया को बोरों में रखे 75 लाख सदस्यों के फॉर्म दिखाये। जोगी ने बताया कि कभी इस फार्म को दिल्ली की कांग्रेस मण्डली ने लेने इंंकार कर दिया था। 75 लाख सदस्यों में से ही छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस जोगी के संस्थापक सदस्य बनाया जाएगा। जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के संस्थापक सदस्य मोबाइल और सदस्यता फॉर्म के साथ जुड़ेंगे। पार्टी में शामिल हुए सभी संस्थापक सदस्यों को पार्टी सामाजिक.आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगी। पैकेज बनाया जा रहा है जिसकी घोषणा जल्द की जायेगी।
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी का मोबाइल सदस्यता एप्प देश का सबसे सरल और सुगम एप्प है। इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्लेटफार्म पर बनाया गया है। सदस्य बनने के इच्छुक लोग एप्प को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने मिस्ड कॉल करेंगे। एसएमएस मिलते ही लिंक को डाउनलोड कर सदस्यता एप्प को इनस्टॉल किया जा सकेगा।