Google search engine

विनोबानगर डकैती का होगा खुलासा

 

Join WhatsApp Group Join Now

PATLE

बिलासपुर— 25 अप्रैल को विनोवा नगर निवासी अजय सिंह रेलवे ठेकेदार के घर नकाब पोशों ने धावा बोलते हुए डकैती की घटना को अंजाम दिया था। उसी मिलती जुलती एक और डकैती की वारदात रायगढ में एक कारोबारी घर भी हुई। मामले की जांच कर रही रायगढ़ पुलिस ने दिल्ली से एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक बंगलादेश का रहने वाला है। उसका नाम मोहम्मद खालिद है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में भी बंग्लादेशी डकैतों ने कुछ समय पहले डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके पांच सदस्य रायपुर जेल में हैं। पूछताछ के दौरान उन्ही डकैतों से जानकारी मिली की उनका एक साथी राजधानी दिल्ली में है।

रायगढ़ पुलिस ने दबिश देकर दिल्ली से खालिद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि खालिद और उसके साथियों ने ही बिलासपुर और रायगढ़ में डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। बिलासपुर पुलिस रायगढ़ जेल से खालिद को हिरासत में लेने की कोशिश कर रही है। जिससे पूछताछ कर रेलवे ठेकेदार के घर में हुई डकैती को पुष्टि कर सामान को बरामद कर सके।

पुलिस प्रवक्ता लखन पटले ने बताया कि जल्द ही मोहम्मद खालिद को दो एक दिन के भीतर बिलासपुर लाया जाएगा।

 

close
Share to...