विश्व कल्याण के लिए दयालबंद गुरूद्वारा में अरदास, संसदीय सचिव रश्मि सिंह ने शामिल होकर की प्रार्थना

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । आदर्श पंजाबी महिला संस्था  द्वारा आयोजित करोना वायरस के खात्मे एंव विश्व कल्याण के लिये प्रतिदिन सुबह-शाम दयालबंद गुरुद्वारा में चल रहे अरदास कार्यक्रम में संसदीय सचिव- तखतपुर विधायक रशिम सिंह  ने गुरुद्वारा पहुंच कर मत्था टेका एंव अरदास में शामिल होकर साध-संगत के साथ विश्व कल्याण की प्रार्थना की।

इसके पूर्व संस्था के सदस्य बसेरा महिला वृद्धा आश्रम गये और वहाँ रह रही महिलाओं से मुलाकात की । उन्हें स्वास्थ्य व सवच्छता की जानकारी दी । उन्हें फल व बर्तन भी दिये। आदर्श पंजाबी महिला संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यो की प्रशंसा करते हुये रश्मि सिंह ने कहा कि कहीं भी  कोई आपदा आये तो पंजाबी समाज हमेशा से ही सेवा कार्यो में अग्रणी रहा है।आज विश्व एक महामारी से जूझ रहा है । ऐसे में मानव कल्याण के लिये जो अरदास कराई जा रही है । उसके लिए मैं ढ़ेर सारी बधाई एवं साधुवाद देती हूँ।अरदास कार्यक्रम में आज शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हुई।प्रभावित होकर रश्मि सिंह ने भी  करोना खात्मे व विश्व कल्याण के लिये अपनी ओर से 11 दिन तक गुरुद्वारा में अरदास करने के लिए कहा।

संस्थापक शशि आहूजा ने संस्था का परिचय दिया।अध्यक्ष रूबी छाबड़ा ने की जा रही सेवागतिविधियों के बारे बताया।अध्यक्ष रूबी छाबड़ा व सचिव सुनिता चावला ने रश्मि सिंह को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अ़वसर  पर रुबी छाबड़ा, शशि आहूजा, सुनिता चावला, पम्मी गुम्बर,अंजलि सलूजा,श्रद्धा खंडूजा,डेजी वालिया,तेजीन्दर भाटिया,अवि अजमानी, गोल्डी छाबड़ागुरुद्वारा दयालबंद के हेड ग्रंथी मान सिंह जी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मंजीत सिंह अरोरा, नरेन्द्र पाल सिंह गांधी,वरिष्ट त्रिलोक सिंह अरोरा , मदन लाल ,जगमोहन सिंह अरोरा साध-संगत एंव समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

, or

close