वृहद् वृक्षारोपण 3 अगस्त को

बिलासपुर । ’’एक व्यक्ति चार पेड़’’ अर्थात् छत्तीसगढ़ के ढ़ाई करोड़ आबादी पर दस करोड़ पेड़ लगाने का संकल्प को पूरा करने 3 अगस्त को वृहद् वृक्षारोपण का कार्यक्रम जिले के विभिन्न स्थानों पर किया जायेगा।
प्रदेश के नगरीय प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्य कर मंत्री अमर अग्रवाल के नेतृत्व में बिलासपुर जिले में ’’ हरियर छत्तीसगढ़’’ का कार्यक्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल होगे। कलेक्टर सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने जिले के समस्त विभाग, अर्धशासकीय संस्थायें, नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत,त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थायें,स्वयं सेवी संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा व्यक्त की है। पर्यावरण के संतुलन एवं नैसर्गिक स्वच्छ वातावरण के लिए नागरिकों से अपील की गई है कि वे 3 अगस्त को अपने क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों को प्रेरित करें।