बिलासपुर–रेलवे स्टेशन में बीती रात दो वेंडरो के बीच मारपीट के दौरान एक को सिर पर चोट पहुची है। घायल को उपचार के लिेए जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। जीआरपी ने मामले में शिकायत दर्ज कर लिया है।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार देर रात बारह बजे के बाद प्लेटफार्म नम्बर 5 में वेडरो के बीच मारपीट की शिकायत मिली थी। मामले मौके पर पहुची जीआरपी की टीम को छोटू और एक अन्य युवक घायल अवस्था में मिले। पता चला कि उनकी जिलेदार से मारपीट हुई है।घायल छोटू को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। जिलेदार की तलाश की जा रही है दोनो मध्यप्रदेश के भीण्ड़ के रहने वाले हैं । मारपीट किन कारणो से हुई इसकी जानकारी अभी नहीं है।