वेकेशन कोर्ट लगाने नई व्यवस्था

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

high_court_visualबिलासपुर–देश के सभी हाईकोर्ट के साथ ही बिलासपुर हाईकोर्ट में भी इसबार समर वेकेशन में सुनवाई की नई व्यवस्था की गयी है। नई व्यवस्था के तहत छुट्टी के दौरान साप्ताहिक अवकाश को छोड़कर हर दिन वेकेशन कोर्ट लगाया जाएगा। वेकेशन कोर्ट में वेकशन जज प्रत्येक दिन जरूरी मामलों में सुनवाई करेंगे। हाईकोर्ट ने सुनवाई का समय 10.30 की जगह सुबह 9 बजे तय किया है। इस दौरान हाईकोर्ट के तमाम दफ्तर खुले रहेंगे।

मालूम हो कि इससे पहले गर्मी के छुट्टियों में कुछ ही दिन वेकेशन कोर्ट लगाए जाते थे। इस बार सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर देश के सभी हाईकोर्ट गर्मी की छुट्टी में सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन को फालो करेंगे। देश भर में अत्यधिक पेंडेंसी के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक निर्णय लिया बिना नाग वेकेशन कोर्ट लगाने का निश्चय किया है। बिलासपुर हाईकोर्ट में इस बार 16 मई से 10 जून तक समर वेकेशन की छुट्टियां लग रही है। छुट्टी के दौरान खासकर लंबे समय से लंबित प्रकरण,नए रिट अपीलों,सिविल, क्रिमिनल और अर्जेंट हियरिंग सुनाया जाएगा।

जोगी ने फिर खोला पत्ता..एसआईटी को लिखी चिट्ठी..सीएम और पूर्व केन्द्रीय मंत्री को बनाया निशाना
READ