मालूम हो कि इससे पहले गर्मी के छुट्टियों में कुछ ही दिन वेकेशन कोर्ट लगाए जाते थे। इस बार सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर देश के सभी हाईकोर्ट गर्मी की छुट्टी में सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन को फालो करेंगे। देश भर में अत्यधिक पेंडेंसी के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक निर्णय लिया बिना नाग वेकेशन कोर्ट लगाने का निश्चय किया है। बिलासपुर हाईकोर्ट में इस बार 16 मई से 10 जून तक समर वेकेशन की छुट्टियां लग रही है। छुट्टी के दौरान खासकर लंबे समय से लंबित प्रकरण,नए रिट अपीलों,सिविल, क्रिमिनल और अर्जेंट हियरिंग सुनाया जाएगा।