
बिलासपुर । भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार NERPAD स्कीम के तहत् मतदाता सूची के शुद्धीकरण एवं आधार कार्ड का एपिक कार्ड से लिंकेज किये जाने हेतु विशेष अभियान शिविर आगामी 5 जुलाई एवं 2 अगस्त को नियत किया गया है। जिसके तहत् मतदान केन्द्रों में बी.एल.ओ. बैठकर प्रारूप 6,7,8 में दावा आपत्ति नाम जोड़ने या काटने हेतु प्राप्त करेंगे तथा मतदाताओं से आधार कार्ड नंबर प्राप्त करेंगे।
उक्त महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अवकाश दिवस को महाविद्यालय भवनों में निर्मित मतदान केन्द्रों को खोलकर रखे जाने के लिए संबंधित प्राचार्यों को आवश्यक निर्देश दिया गया है।