
राजनांदगाँव।राजनांदगांव में जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि कोरोना की रोकथान के मद्देनजर राजनंदगांव में कल शनिवार और रविवार को पूर्ण रुप से लॉकडाउन रहेगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपायों और मेडिकल कॉलेज अस्पताल की समुचित व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली।उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में साफ-सफाई, पेयजल, भोजन तथा अन्य सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए। इनमें किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी प्रोटोकॉल का पालन करें।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये