शराब के नशे में धुत वृद्ध की नहर में डूबने से मौत

Chief Editor
2 Min Read

लोरमी  ( योगेश मौर्य ) ।  जहां एक ओर प्रदेश में सरकार के द्वारा शराब  बेचे जाने का जमकर विरोध किया गया था  । लेकिन इतने जबरदस्त विरोध के बाद भी छत्तीसगढ़ राजय सरकार के द्वारा शराब बिक्री कराई जा रही है और आज वही शराब लोगो की जान की दुश्मन बनती जा रही है। जहां शराब के सेवन से प्रदेश में मौत के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे है तो वहीं दूसरी शराब के दुष्परिणाम ग्रामीण क्षेत्रो में ज्यादा देखने को मिल रहे है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ऐसी ही एक घटनालोर्मी क्षेत्र के खुड़िया चौकी अंतर्गत ग्राम नवागांवदयाली में हुई जहां एक 58 वर्षीय वृद्ध माहू भास्कर शराब के नशे में धुत था  । जो कि गांव से लगे नहर में पैर फिसलकर गिर गया जो कि नहर में गिरने के बाद  उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि मृतक  कल रात से लापता था  । जिसे सुबह ढूंढने निकले थे तो वह नहर में पड़ा मिला ।  जिसे नजदीक जाकर देखने मे मालूम हुआ कि उसकी मौत हो गयी है। वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक शराब का आदी था  । जो अधिकतर नशे में रहता था। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

close