बाढ़ और बचाव संबंधी जानकारी तथा सूचना के लिए फैक्स और फोन के अतिरिक्त आवश्यकतानुसार विभाग के ई-मेल ब[email protected] का भी उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टरों को जिला और तहसील स्तर पर बाढ़ नियंत्रण अधिकारी की नियुक्ति करने और उनके दूरभाष तथा मोबाइल नम्बर की जानकारी राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को भेजने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टरों को वर्षा की जानकारी प्रतिदिन जिलेवार एवं तहसीलवार राहत आयुक्त कार्यालय के दूरभाष और फैक्स तथा वेबसाइट एचटीटीपीः//सीजीडॉटएनआईसीडॉटइन/वर्षा (http://cg.nic.in/varsha) पर प्रतिदिन 11 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक रूप से देने को कहा गया है।
कलेक्टरों को राहत कार्यों हेतु राहत मेनुअल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टरों से यह भी कहा गया है कि बाढ़ की स्थिति में बचाव सामग्री की आवश्यकता होने पर निदेशक नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा छत्तीसगढ़ मुख्यालय रायपुर से सम्पर्क कर सामग्री प्राप्त की जा सकती है।