शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए सूरजपुर में बनेगा डाइट कॉलेज ,कलेक्टर ने आवंटित की ढाई एकड़ जमीन

Chief Editor
2 Min Read
शिक्षक,गैर शिक्षक,पदों ,भर्ती,पात्र,अपात्रों, सूची जारी,दावा आपत्ति ,समय,राजनादगांव,छत्तीसगढ़

सूरजपुर।राज्य शासन के निर्देशन में जिले में भावी षिक्षकों को तैयार करने के लिए डाईट कॉलेज का निर्माण किया जायेगा। जिसके लिए जिला मुख्यालय सूरजपुर में नगर से लगे ग्राम नमदगिरी में जिला शिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान (डाईट) की स्थापना हेतु 2.5 एकड़ भूमि का आबंटन कलेक्टर रणबीर शर्मा के द्वारा किया गया है। ज्ञातव्य हो कि पूर्व में जिला मुख्यालय में केन्द्रीय विद्यालय के लिए भी 10 एकड़ भूमि का आबंटन किया गया है। उपरोक्त संस्थानों के प्रारम्भ हो जाने से शिक्षा के क्षेत्र में दुरगामी परिणाम प्राप्त होगें।जिलें में संस्थानों के खोले जाने से अध्ययन व अध्यापन कार्य के दृष्टि से काफी बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगें। वर्तमान में शासकीय शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स डीएलएड, बीएड व अन्य कोर्स सहित कार्यरत् शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए प्रषिक्षणार्थियों को कोरिया जिले के सलका ग्राम स्थित डाईट कॉलेज जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही काफी समय से जिले में डाईट कॉलेज की मांग की जा रही थी। जिसे वर्तमान की भुपेश बघेल की सरकार ने पूरा करते हुए जिले को डाईट कॉलेज के साथ केन्द्रीय विद्यालय जैसे शिक्षण संस्थान की भी सौगात दिया है।CGWALL NEWS व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिलें में संस्थानों के खोले जाने से अध्ययन व अध्यापन कार्य के दृष्टि से काफी बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगें। वर्तमान में शासकीय शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स डीएलएड, बीएड व अन्य कोर्स सहित कार्यरत् शिक्षकों के प्रषिक्षण के लिए प्रशिक्षणार्थियों को कोरिया जिले के सलका ग्राम स्थित डाईट कॉलेज जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेषानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही काफी समय से जिले में डाईट कॉलेज की मांग की जा रही थी। जिसे वर्तमान की भूपेश बघेल की सरकार ने पूरा करते हुए जिले को डाईट कॉलेज के साथ केन्द्रीय विद्यालय जैसे शिक्षण संस्थान की भी सौगात दिया है।

close