शिक्षक ने छात्रा को मारी लात,विरोध में ग्रामीणों ने किया इस स्कूल का घेराव

Shri Mi
2 Min Read

जांजगीर-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमरीद में शिक्षक द्वारा नवमी की छात्रा को लात से पीटे जाने का मामला सामने आया है.घटना से आक्रोशित पाल को और ग्राम वासियों ने स्कूल का घेराव कर शिक्षक को हटाने की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार नवमी की छात्रा 6 नवंबर को स्कूल पढ़ने गई थी। इस दौरान रसायन व्याख्याता पढ़ा रहे थे छात्रा अपने हाथ में कुछ फूल वगैरह की आकृति बना रही थी। जिससे क्रोधित होकर उक्त शिक्षक ने जूते पहने पैर से उक्त छात्रा के सीने में मार दिया।जिससे वह गिर गई। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

बताया जाता है कि शिक्षक ने दोनों गालों में उसे चाटे भी जुड़े छात्रा ने घर आकर यह बात पालकों को बताई।आक्रोशित पालक तुरंत स्कूल पहुंचे।तब तक स्कूल की छुट्टी हो गई थी अगले दिन आक्रोशित पालको और शाला विकास समिति के पदाधिकारी समेत पंच सरपंच भी जानकारी लेने।

स्कूल पहुंचे साथ ही लोगों की भीड़ जुटने लगी स्कूल स्थिति को नियंत्रित होते देख सारागांव पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई।छात्रा को भी सीने में दर्द होने पर कराया गया।मौजूद पालकों ने उक्त शिक्षक को हटाने की मांग की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close