शिक्षक संवर्ग के स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन को लेकर पत्र जारी,यहां देखे शिक्षक(एलबी) के वरिष्ठता निर्धारण की समय सारणी

Shri Mi
2 Min Read
नए साल ,संविलियन ,शिक्षक,पंचायत,संवर्ग , संविलियन प्रक्रिया , CEO , पत्र,कारवाई

रायपुर।शिक्षक (पंचायत/ नगरीय निकाय संवर्ग) के स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन को लेकर स्कूल ने पत्र जारी किया है। जारी पत्र में उल्लेख है कि शासकीय शालाओं में कार्यरत शिक्षक( पंचायत/ नगरीय निकाय) संवर्ग जो 1 जनवरी 2020 को 8 साल या उससे अधिक की सेवा पूर्ण कर चुके हैं का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन आदेश जारी किया जाना है। इसके लिए कई स्तर पर समय सीमा में चरणबद्ध ढंग से कार्य संपादित किए जाने के लिए पहले की तरह ही कार्रवाई करते हुए प्रस्ताव सक्षम अधिकारी को भेजा जाना है।सीजीवालडॉटकॉम न्यूज़ के व्हाट्सएप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्कूल एजुकेशन ने यह पत्र सभी कलेक्टर, सभी निगम आयुक्त, सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सभी जिला शिक्षा अधिकारी और सभी मुख्य नगर पालिका नगर पंचायत अधिकारी को जारी किया है। पत्र में यह भी उल्लेख है कि विभाग विभाग में नवीन संयुक्त संचालक कार्यालय स्थापित हो जाने से शिक्षक का पद स्कूल शिक्षा विभाग सेवा भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2019 में संभागीय संवर्ग का होने के कारण शिक्षक (पंचायत/ नगरीय निकाय) का संविलियन संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा जारी किए जाएंगे. अतः जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से प्राप्त सूची संभागीय संयुक्त संचालक को भेजेंगे।

यहाँ देखे शिक्षक (एलबी ) संवर्ग की वरिष्ठता निर्धारण हेतु समय सारणी

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close