शिक्षाकर्मियों का कई साल से नहीं बढ़ा है DA ,वीरेंद्र दुबे की मांग-त्यौहार के पहले सौगात दे सरकार

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
Shikshakarmi,virendra dubeyरायपुर- शालेय शिक्षाकर्मी संघ छग के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने छग शासन से अपील की है कि राज्य के समस्त कर्मचारियों का वेतन भुगतान, देश के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली के पूर्व अवश्य होना चाहिए, क्योंकि इस पर्व के लिए हर भारतीय परिवार बहुत सी तैयारियां व सामाग्री क्रय करता है। चूंकि दीपावली त्यौहार की शुरुआत 25 अक्टूबर धनतेरस से हो रही है अतः इस तिथि के पूर्व वेतन भुगतान किया जाना उचित होगा।शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने मांग की है कि इस आशय का एक आदेश अवश्य जारी होना चाहिए ताकि प्रदेश के समस्त DDO वेतन भुगतान की तैयारियां कर सके।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने केंद्र द्वारा घोषित 5% मंहगाई भत्ते का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री से मांग किया कि छग के समस्त कर्मचारियों को भी यह सौगात दीपावली के पूर्व छग शासन अवश्य प्रदान करें।

यह भी पढे-तबादले के बाद नई जगह ज्वाइन नहीं करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर 14 तारीख के बाद बड़ी कार्रवाई, आदेश से मची खलबली

प्रदेश महासचिव धर्मेश शर्मा और मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि हजारों पँचायत संवर्ग और LB संवर्ग के शिक्षकों का समयमान वेतनमान,निम्न से उच्चपद, पुनरीक्षित,DA आदि का एरियर्स राशि का भुगतान लंबित है,जिसके लिए सबंधित कार्यालय लगातार एरियर्स हेतु आबंटन की मांग करते आये है किंतु आज पर्यंत तक वह आबंटन जिले को प्राप्त नही हो पाया है। शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने इन समस्त लंबित एरियर्स राशि का आबंटन भी इसी
त्यौहार के पूर्व किया जाय ताकि हमारे शिक्षक साथी हर्षोल्लास के साथ दीपावली मना सके।

शालेय शिक्षाकर्मी संघ के चन्द्रशेखर तिवारी,सुनील सिंह,डॉ.सांत्वना ठाकुर,विष्णु शर्मा,सत्येंद्र सिंह,विवेक शर्मा,गजराज सिंह,शिवेंद्र चंद्रवंशी,प्रह्लाद जैन,यादवेंद्र दुबे,सन्तोष शुक्ला,दिनेश राजपूत,सर्वजीत पाठक,भोजराम पटेल,दीपक वेंताल,हिमन कोर्राम,राजेश शर्मा,ओमप्रकाश खैरवार,जोगेंद्र यादव,विनय सिंह,भानु डहरिया,सर्वेश शर्मा,प्रदीप,राजेश यादव, नंदकुमार अठभैया,जितेंद्र गजेंद्र,अतुल अवस्थी,अजय वर्मा,पवन दुबे,कैलाश रामटेके,कृष्णराज पांडेय,घनश्याम पटेल आदि पदाधिकारियो उपरोक्त मांगो का पुरजोर समर्थन किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close