शिक्षाकर्मियों के मुद्दे को लेकर पंचायत व नगरीय निकाय शिक्षक संघ CEO से मिला…कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ बिलासपुर के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षक (पंचायत/न.नि. /एल बी ) संवर्ग के समयमान वेतनमान देने, पुनरीक्षित वेतनमान देने, विभिन्न प्रकार के एरियर्स जैसे निम्न से उच्च पद वेतनमान, पुनरीक्षित वेतनमान, समयमान, डी ए, मेडिकल अवकाश, आदि का लंबित एरियर्स भुगतान करने, नियमितीकरण करने,संविलियन हेतु प्रक्रिया प्रारंभ करने, सेवा पुस्तिका संधारण करने एवं सेवा-पुस्तिका ऑडिट विभागीय रूप से करने, प्रत्येक माह के 5 तारीख तक नियमित भुगतान करने,सभी मदो में पर्याप्त आबंटन देने,सी पी एस कटौती की राशि संबंधित के खाते में जमा करने के साथ साथ मस्तूरी विकास खंड के एल बी संवर्ग के शिक्षकों को किये गए वेटेज भुगतान की वसूली/कटौती पर रोक लगाने पर ज्ञापन सौंपते हुए चर्चा किया गया।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

संघ प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करते हुए जिला पंचायत सी ई ओ  रितेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक संवर्ग की समस्याओं के लिए सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक बुलाकर समस्याओं को चिन्हांकन कर व संघ द्वारा दिये गए ज्ञापन पर चर्चा कर एवम शिविर लगाकर समस्याओं को संकलित करते हुए ग्रीष्मावकाश में ही विद्यालय खुलने से पूर्व समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

एरियर्स एवम वेतन भुगतान हेतु पंचायत संचालक रायपुर से आबंटन की मांग की गई है जिसके प्राप्त होने पर भुगतान किया जाएगा।

संघ प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी आर एन हिराधर से भेंट कर 1 जुलाई 2019 को होने वाले शिक्षक (पंचायत /न.नि. )संवर्ग के संविलियन हेतु प्रकिया प्रारंभ करने एवं अन्य समस्याओं पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने संविलियन प्रक्रिया हेतु शीघ्र निर्देश जारी करने की बात कही।

प्रतिनिधिमंडल में प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा,प्रांतीय सचिव मनोज सनाडय, प्रांतीय संगठन मंत्री वासुदेव पांडेय,बिलासपुर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह,करीम खान,मोनीष कौशिक, गंगेश्वर सिंह उइके, नर्मदा प्रसाद गढेवाल,निर्मल कौशिक,आशीष गुप्ता,सुभाष त्रिपाठी,रविन्द्र घोरे,डॉ शोभाराम पालके, कमल नारायण गौरहा, दीपक चौधरी,आलोक पांडेय,डॉ आदित्य पांडेय,आलोक दुबे,कौशल तिवारी,सुरेश साहू,रूपेंद्र सिंह महिलांगे,सरिताबाला शर्मा,शाहनाज बेगम,साधेलाल पटेल,अब्दुल गफ्फार खान,राजेश मिश्रा,सूरज क्षत्रिय, सत्यनारायण तिवारी,बसंत नेताम,संतोष त्रिपाठी,ललित सिंह सिदार,उमेन्द्र सिंह कश्यप सहित शिक्षक संवर्ग साथी शामिल थे।*

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close