शिक्षाकर्मियों के संपूर्ण संविलियन सहित कई मांगों पर टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले होगा संघर्ष, बैठक में हुआ फैसला

Shri Mi
3 Min Read

बालोद।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला बालोद की बैठक दिनांक 31 अगस्त को जिला प्रतिनिधि दिलीप साहू ,प्रदीप साहू व अन्य शिक्षको की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिला बैठक में सम्पूर्ण संविलियन,क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान,सभी पदों पर पदोन्नति,पुरानी पेंशन बहाली,वेतन विसंगति,अनुकम्पा नियुक्ति आदि की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले संघर्ष करने का निर्णय लिया गया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैठक में जानकारी दी गई कि मातृ संघ का विधिवत पंजीयन किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा शीघ्र प्रबन्ध कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। प्रदेश कार्यकारिणी व जिला अध्यक्ष की घोषणा किया जाएगा।

जिलाध्यक्ष घोषित होने के बाद जिलाध्यक्ष द्वारा शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी व ब्लाक अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। ब्लाक अध्यक्ष घोषणा के बाद ब्लाक अध्यक्ष द्वारा ब्लाक कार्यकारणी संकुल अध्यक्ष की सूची शीघ्र जारी किया जाएगा।

जिला बैठक में प्रत्येक ब्लाक में 7 या 8 सितम्बर को बैठक कर आवश्यक रणनीति बनाने एवं संघीय स्वरूप पर चर्चा करने का निर्णय लिया गया है।

बैठक की प्रमुख बातें–

संघ के नए पंजीयन की जानकारी देते हुए जिला प्रतिनिधि दिलीप साहू ने बताया कि मातृ संघ का संविलियन के बाद प्रदेश का पहला पंजीयन नम्बर है,संघ के लोगो, लेटरहेड, ऑनलाइन सदस्यता के सम्बंध में सभी को अवगत कराया गया।छत्तीसगढ़ शिक्षा कर्मी संघ के बैनर तले बड़ी सफलता में समतुल्य वेतन मान मिला।

छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रमुख लीडरशीप में संघर्ष मोर्चा के तहत संविलियन व सातवां वेतन मान मिला छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले आगे क्रमोन्नति व पुरानी पेंशन सहित लम्बित मांगो के लिए परिणाम मूलक संघर्ष किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का अधिक से अधिक सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया। महिला प्रकोष्ट का पूर्ववत गठन की जानकारी देकर सक्रिय पदाधिकारी को जोड़ने पर चर्चा किया गया।

संघ के पूर्व पदाधिकारी, सदस्य या अन्य संघ के पदाधिकारी सदस्य को उपयोगिता अनुसार संघ में शामिल कर जिम्मेदारी दिए जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में टीचर्स एसोसिएशन बालोद से दिलीप साहू,प्रदीप साहू,रामकिशोर खरांशु,शिव शांडिल्य,संतोष देवांगन, पवन कुम्भकार,रघुनंदन गंगबोईर,लेखराम साहू सूरज गोपाल गंगबेर,नरेन्द्र साहू,हरीश साहू,जगत साहू सहित अन्य शिक्षक शामिल थे।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close