शिक्षाकर्मियों को संविलयन के बाद भी चार महीने से नहीं मिली तनख्वाह, BEO दफ्तर के घेराव के बाद वेतन जमा

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर। शिक्षाकर्मी रहते लगातार वेतन के लिये तरसते शिक्षक संविलियन के बाद भी चार-चार माह के वेतन के लिए तरस रहे है इससे परेशान होकर मस्तूरी ब्लाक के नव संविलियन सहायक शिक्षको ने छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले प्रांतीय नेता शिव सारथी के अगुवाई में अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय का घेराव।कर दिया। मस्तूरी ब्लाक के फेडरेशन ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद कीर्ति ने बताया कि इससे बौखलाए बीईओ ए. के.भारद्वाज ने आंदोलनरत सभी फेडरेशन पदाधिकारियों से लम्बी मन्त्रणा करते हुए जुलाई माह से लंबित वेतन भुगतान का पहल अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ चालू किया।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके परिणाम स्वरूप संघर्ष के शंखनाद के बीच तुरन्त ही ट्रेजरी से बिल जनरेट किया गया जिस पर सभी उपस्थित सहायक शिक्षको ने प्रसन्ता व्यक्त करते हुए बीईओ का धन्यवाद ज्ञापित किया।

आज के घेराव कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांतीय नेता शिवसारथी,ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद कीर्ति,ब्लाक सचिव जगमोहन कौशल,अमित सेन्द्रे, आशीष बाँधे, राजकुमार जांगड़े,रामेश्वर कवि,अजय मनहर,गौरीशंकर पटेल, सुदर्शन पैकरा,विजेंद्र बर्मन,पीताम्बर, रविन्द्र आदिले,कवर सिंह,उपेंद्र साहू,श्रीमती अमरजीत सिंग भोगल,शिव कैवर्त,उमेश कुमार साहू,उत्तम मनहर,विपिन राठौर,लालन राठौर,अशोक बरगाह,यामिनी मरकाम,विनोद कुमार,रविशंकर कश्यप, जयप्रकाश महीस,सुशांत तिर्की,लक्ष्मीशंकर यादव,तामेश्वर प्रकाश, जलेश्वर ठाकुर,महेंद्र वानी, अमरनाथ साहू,सुरेंद्र रात्रे,प्रमोद बरकड़े सहित बड़ी संख्या में सहायक शिक्षकगण उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close