शिक्षाकर्मीःतेजी से उठ रही माँग..2016 से सातवाँ वेतनमान देकर सभी शिक्षाकर्मियों का शिक्षा विभाग में हो संविलयन

Shri Mi
2 Min Read

जांजगीर।पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा विकास यात्रा के दौरान अंबिकापुर की सभा में राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा कीथी।जिसके बाद जांजगीर प्रवास पर आए रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी  से संघ के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष बसन्त चतुर्वेदी के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की और कलेक्टर ओपी चौधरी ने सभी शिक्षाकर्मियो को संविलियन की बधाई दी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संघ की ओर से उम्मीद जाहिर की गई है कि  जल्द ही घोषणा पर अमल  करते हुए त्रुटि रहित प्रदेश के समस्त 180000शिक्षाकर्मियों का क्रमोन्नति व समानुपातिक वेतनमान का लाभ देते हुए जनवरी 2016 से सातवां वेतनमान प्रदान करते हुएशिक्षा विभाग में संविलियन किया जाए।

प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष व बिलासपुर संभाग प्रभारी बसन्त चतुर्वेदीप्रान्तीय प्रचार सचिव विकास तिवारीजांजगीर चाम्पा जिला के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंहजिला सचिवबोधीराम साहू,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल साहू व जिला पदाधिकारी विजय प्रधानकेशव पटेल,राजकिशोर धिरही,अनिल शर्मारीतेश गोयल,संतोष देवांगनविकेश केशरवानी,लोचन चंद्राब्लॉक अध्यक्ष सक्ति महेन्द्र कुमार राठौर,ब्लाक अध्यक्ष जैजैपुर बी .एस बनाफर ,ब्लाक अध्यक्ष बलौदा नरेश कुमार गुरुद्वानशिव पटेलगोपाल जायसवालविनोद राठौर,प्रेम कुमार राठौरफिरत कपूरविनोद गबेलसुभाष शर्मा,उत्तरा कुमार आज़ादरामकिशोर साहूमनीष शर्माखिरेन्द्र यादवउत्तम साहूअश्वनी यादवदेवेंद्र पात्रेउपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close