रायपुर।शिक्षक पंचायत, नगरीय निकाय संवर्ग के कर्मचारियों द्वारा अनिष्चितकालीन हड़ताल पर जाने के कारण शासकीय संस्थाओं में शैक्षणिक कार्यो के सुव्यवस्थित संचालन हेतु कलेक्टर किरण कौषल द्वारा पूर्व में सभी संवर्ग के शिक्षकों के स्वीकृत, आवेदित अवकाश (पूर्व से स्वीकृत मातृत्व अवकाश को छोड़कर) सभी अवकाशो को निरस्त करते हुए तत्काल अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होकर शिक्षकीय कार्य संपादित करने के निर्देश जारी किए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि कोई शिक्षक संवर्ग का कर्मचारी चिकित्सा अवकाश की स्वीकृति हेतु मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण कराकर अस्वस्थता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही सक्षम अधिकारी द्वारा नियमानुसार अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।
शिक्षाकर्मी हड़ताल:नियमित शिक्षको की मंजूर छुट्टियां भी कैंसल

Join WhatsApp Group Join Now