शिक्षाकर्मी परिवार को मिली अनुकम्पा नियुक्ति…….. संगठन ने की थी पहल

Chief Editor
3 Min Read

सूरजपुर । शासकीय स्कूल में  व्याख्याता एलबी के निधन पर उनके परिवार को अनुकंपा नियुक्ति दी  गई है ।  इस सिलसिले में शिक्षाकर्मी संगठन की ओर से पहल की गई थी और छत्तीसगढ़ शासन से इस संबंध में मांग की गई थी ।  इस पहल पर जो नतीजा सामने आया है उसे देखते हुए माना जा रहा है आने वाले समय में भी शिक्षाकर्मियों के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने में सरकार की ओर से सकारात्मक रुख अपनाया जाएगा  ।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शमीम अंसारी व्याख्याता एलबी  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगी डिह विकासखंड लुण्ड्रा जिला सरगुजा  का आकस्मिक निधन सेवाकाल के दौरान होने पर उनकी पत्नी  को सहायक ग्रेड – 3 के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति देते हुए शासकीय हाई स्कूल नवापारा सूरजपुर जिला सूरजपुर में पदस्थ किया जा रहा है । इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश का हवाला दिया गया है । शासन की यह  पहल महत्वपूर्ण मानी जा रही है ।  क्योंकि बड़ी संख्या में अनुकंपा नियुक्ति के मामले पेंडिंग है  । इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा ने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र लिखकर दिवंगत एवं सेवा सेवानिवृत्त एलबी संवर्ग के शिक्षकों के स्वत्वों के भुगतान और अनुकंपा नियुक्ति पर ठोस पहल का अनुरोध किया था  । उन्होंने लिखा था कि प्रदेश में कई जिलों में शिक्षा विभाग में संविलियन किए गए शिक्षकों के सेवाकाल में निधन सेवानिवृत्ति उपरांत समुचित निर्देश आदेश ना होने के कारण उनके स्वत्वों  का भुगतान नहीं किया जा रहा है  । उनके अनुग्रह राशि ,समूह बीमा धन, पूर्व के सेवाकाल के दौरान संचित /  अर्जित अवकाश दिवसों का नगदी करण , ग्रेच्युटी , सीपीएफ राशि , पेंशन आदि के भुगतान के साथ साथ शिक्षक के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में आवश्यक निर्देश देने का अनुरोध किया था ।  उन्होंने दिवंगत संवर्ग के शिक्षकों की सूची भी सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को भेजी थी  । जिसमें 12 दिवंगत शिक्षकों की सूची में शमीम अंसारी का भी नाम दिया गया था  । इसी तरह सेवानिवृत्त शिक्षकों कीसूची भी भेजी थी।

close