शिक्षाकर्मी वर्ग तीन को हो रहा 10 से 12 हज़ार रुपए महीने का नुकसान,संघर्ष के लिए साझा मंच पर आने की अपील

[wds id=”13″]
रायपुर-छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिक्षाकर्मियों के संविलियन के बाद वेतन विसंगतियों से उपजे असन्तोष कों लेकर प्रदेश भर के शिक्षाकर्मी आक्रोशित है संविलियन के बाद भी वेतन अंतर बने रहने के अंदेशे में वर्ग 3कों खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है वहीं प्रदेश भर के लगभग 70हज़ार बर्ग 3के शिक्षकों कों संविलियन में 10-12हज़ार का नुकसान होना तय है जिसकी भर पायी के लियें वर्ग 3के शिक्षकों ने सरकार से क्रमोन्नत वेतन देकर अंतर कों समाप्त करनें की मांग की है जिसके लियें विभिन्न संगठन अलग -अलग लडने की तैयारी कर रहें है वर्ग 3के वेतन विसंगति के लियें लड़ रहें संघटन संघर्ष मोर्चा के संयोजक इदरीश खान ने प्रदेश के समस्त संगठनों से एक जुट होने क्रमोन्नति मिशन की लड़ाई लड़ने ऍक साझा मंच पर आने की अपील की है
एक मंच पर आकर लड़ने से सफलता मिलना तय है । इसी एकजुटता की खातिर संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित 11 जुलाई और 12 जुलाई के दो दिवसीय हड़ताल वापस ली गयी।संघर्ष मोर्चा के प्रान्तीय कोर कमेटी सदस्य जाकेस साहू,इदरीश खान अजय गुप्ता शिव सारथी सीताराम मिश्रा जितेंद्र सिन्हा रामकृष्ण साहू छोटे लाल साहू ने प्रदेश के समस्त संगठनों कों एक मंच पर आकर संघर्ष की अपील की है ।