शिक्षाकर्मी संविलयन:पंचायत डायरेक्टर का CEO जिपं को नया आदेश,8 साल से कम वाले शिक्षकों को ही पंचायत से मिलेगा वेतन

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।पंचायत संचालनालय की ओर से सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को एक पत्र जारी किया गया है।जिसमें शिक्षक पंचायत संवर्ग के वेतन भत्तों के लिए आवंटन की मांग को लेकर कहा गया है।पत्र में उल्लेख है कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश जो कि 30 जून द्वारा शासकीय शालाओं में कार्यरत शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग जिनकी सेवाएं 1 जुलाई 2018 को 8 साल या उससे अधिक पूरी हो चुकी है की सेवाओं का एक जुलाई 2018 से स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया गया है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं में 8 साल सेवा पूरी कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग को जून 2018 तक का ही वेतन भुगतान संचालनालय द्वारा किया जाएगा।उन्हें जुलाई 2018 से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वेतन भुगतान किया जाएगा।8 साल सेवा अवधि वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग द्वारा उपलब्ध कराए गए आवंटन में से वेतन भुगतान किया जाएगा।पूर्व में 2018- 19 के लिए उपलब्ध कराए गए 8 साल सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग को वेतन भुगतान किया जाए।

आपके जिले हेतु शिक्षक पंचायत संवर्ग के वेतन भत्तों के लिए आवंटन की मांग निम्नानुसार की जाए जिसमें कहा गया है कि यदि 8 साल सेवा पूर्ण करते शिक्षक पंचायत संवर्ग को जून तक का वेतन लंबित है तो उनकी वर्गवार उल्लेखित पर आवश्यक राशि की मांग की जाए।शेष 8 साल से कम सेवा अवधि वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग हेतु वर्ष 2018-19 के लिए उनकी वर्गवार संख्या उल्लेखित पर आवश्यक राशि की मांग की जाए. किसी भी स्थिति में एरिया राशि की मांग की जाए.यह पत्र संचालनालय से तारण प्रकाश सिन्हा संचालक पंचायत संचालनालय की ओर से शनिवार को जारी किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close