शिक्षा कर्मियों के प्रमोशन के लिए वरीयता सूची जारी करने के निर्देश… संघ ने की सुबह की पाली में स्कूल लगाने की माँग

Chief Editor
4 Min Read
सूरजपुर ।  शालेय शिक्षाकर्मी संघ सूरजपुर के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष यादवेन्द्र दुबे  के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी  राजेश कुमार सिंह से मुलाकात कर मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा । जिसमें सहायक शिक्षक पंचायत से शिक्षक पंचायत में पदोन्नति हेतु रिक्त पदों की गणना कराने, शिक्षक पंचायत की वरीयता सूची जारी करने , पदोन्नति के लिए उर्दू शिक्षकों के समस्त रिक्त पदों की गणना करने और गरमी के मौसम को देखते हुए सुबह की पाली में शाला लगाने की मांग प्रमुख रूप से रखी गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी मांगों पर तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है।शालेय शिक्ष कर्मी संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय प्रवक्ता जितेन्द्र शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मांगपत्र के बिन्दूवार हर विषय पर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीईओ से  विस्तृत चर्चा की। मांगपत्र के प्रमुख  विषय के रूप में कहा गया है कि  संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को सहायक शिक्षक पंचायत से शिक्षक पंचायत के पद पर पदोन्नति हेतु शालावार/विकासखण्डवार सम्पूर्ण रिक्त पद की गणना करवाकर भेजा जावे ।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall
हमसे facebook पर जुड़े-  www.facebook.com/cgwallweb
twitter- www.twitter.com/cg_wall
सहायक शिक्षक पंचायत (उर्दू) के पद पर नियुक्त शिक्षक पंचायत संवर्ग को शिक्षक पंचायत (उर्दू) के पद पर पदोन्नति हेतु समस्त रिक्त पदों की गणना करवाकर  लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को रिक्त पद भेजा जावे…जिससे उनकी भी पदोन्नति हो सके । जिला पंचायत सूरजपुर द्वारा जिला स्तर पर पदोन्नति हेतु सहायक शिक्षक पंचायत की वरीयता सूची दिनाँक 01/04/2018 की स्थिति में जारी करने के लिये समय-सीमा तय कर आदेश जारी होने के  पश्चात् भी अद्यपर्यन्त जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा वरियता सूची नहीं उपलब्ध कराई  गई  हैं ..। यथाशीघ्र वरीयता सूची जिला पंचायत सूरजपुर को उपलब्ध करावें ।साथ ही
जिले में भीषण गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये छात्र हित में  शाला संचालन समय 7:00 am से 11 am किया जावे…।
श्री शर्मा ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा संघ की सभी मांगों का त्वरित निराकरण किया गया । उनके द्वारा संबंधित शाखा प्रभारी को शिक्षक पंचायत के सम्पूर्ण रिक्त पदों (शिक्षक पंचायत (उर्दू) के पदों को जोड़कर ) की गणनाकर लोक शिक्षण संचालनालय को भेजने का निर्देश दिया गया । जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सहायक शिक्षक पंचायत की  वरीयता सूची के संबंध में बताया गया कि अभी तक 2 विकासखण्ड रामानुजनगर और प्रेमनगर से ही वरीयता सूची प्राप्त हुई हैं….उन्होंने संघ के समक्ष ही शेष 4 विकासखण्ड के बीईओ को फोन कर तत्काल वरीयता सूची जारी करके दावा-आपत्ति पश्चात् यथाशीघ्र वरीयता सूची जिला शिक्षा कार्यालय सूरजपुर को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया । जिला शिक्षा अधिकारी  के द्वारा शाला समय परिवर्तन का आदेश भी 2-3 दिन में जारी करने का आश्वासन दिया गया ।
ज्ञापन सौंपने  वालों में प्रमुख रूप से  भूपेश तिवारी, गौतम शर्मा ,अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल,सुशील ठाकुर, सुरेन्द्र राजवाड़े, राकेश गौतम, अजीत गुप्ता, देवेन्द्र पाण्डेय, मनोज जायसवाल, रजनीश तिवारी, चन्द्रकेशमणी शर्मा, भगवान ठाकुर, सुरेन्द्र सिंह करियाम, अभय वर्मा, सुनील दत्त तिवारी, रामनंदे साहू, बालेश्वर साहू, देवसाय सिंह टेकाम, संतोष भारती,मनीष राय,दीपक गुप्ता, मुकेश दुबे, पुष्पराज पाण्डेय, अंकित कोसरिया, दिलीप शर्मा, राकेश ओझा,रामलल्लू साहू, संतोष साहू, प्रदीप सिंह, ओंकार सिंह, मृत्युंजय पाण्डेय, शिवप्रताप सिंह,कमलकिशोर पाण्डेय, राहुल पाण्डेय, विनय चौरसिया,महेश पैकरा, अमित सिंह,महेश जायसवाल, विरेन्द्र त्रिपाठी,भागीरथी साहू, राकेश मिश्रा, सहदेव राम रवि ,विजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे .।
close