शिक्षा कर्मी संविलयनः 8 वर्ष का बंधन और क्रमोन्नति- वेतन विसंगति का मुद्दा विधानसभा में उठााएंगे टीएस सिंहदेव……. मोर्चा को दिया आश्वासन

Chief Editor
2 Min Read
[wds id=”13″]
रायपुर । शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत व चन्द्रदेव राय के नेतृत्व मे शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल टी.एस. सिंहदेव नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़  विधानसभा से मुलाकात कर आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर वेतन विसंगति मे सुधार करते हुए क्रमोन्नति वेतनमान सहित संविलियन करने व दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को अनुकम्पा की मांग को विधानसभा के पटल पर रखकर एक लाख अस्सी हजार शिक्षक पंचायत संवर्ग के हित मे निर्णय लेने हेतु राज्य सरकार का ध्यनाकर्षन करने का निवेदन किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

हमसे facebook पर जुड़े-  www.facebook.com/cgwallweb
twitter- www.twitter.com/cg_wall

जिस पर प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाते हुए नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव ने कहा की शिक्षक पंचायत संवर्ग के संविलियन सहित विभिन्न मांगो पर प्रारम्भ से कांग्रेस पार्टी का साथ व समर्थन रहा है ।  चालू विधानसभा सत्र के दौरान शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा द्वारा दिये गये दस्तावेज के आधार पर शिक्षक पंचायत संवर्ग के वर्ष बन्धन समाप्त कर वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नति वेतनमान सहित संविलियन व अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध मे नियुक्ति के समय पंचायत शिक्षक के एक आश्रित परिजन को नियम मे शिथिल कर योग्यता अनुसार नियुक्ति प्रदान करने करने के लिए विधानसभा मे चर्चा कर समाधान हेतु राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण कराया जायेगा।

 प्रतिनिधिमण्डल मे उमा जाटव,गंगा पासी,गिरीश साहू,पुरेंद्र साहू,हेमंत वर्मा,तेजराम वर्मा,देवेंद्र चतुर्वेदी,भोजराम बघेल,खिलेंद्र बघेल,रोशन मानिकपुरी,चेतन बघेल,रोशन,छगन गेंड्रे,हरिशंकर साहू,सतीस टण्डन आदि शामिल थे
Share This Article
close