शिक्षा विभाग ने बदला स्कूलों का टाइम टेबल,यहाँ देखे प्राथमिक-मिडिल-हाई स्कूलों के लिए अब ये होगी समय सारणी

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर(सीजीवाल)।छत्तीसगढ़ शासन,स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र जारी किया गया है।जिसमें कक्षा अध्यापन की समय सारणी में परिवर्तन हेतु उल्लेख किया गया है।सत्र 2018-19 के लिए वार्षिक शैक्षणिक कलेंडर और कक्षा अध्यापन समय सारणी नियत की गई है।जिसमें प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला, हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी शाला की समय सारणी पत्र में संलग्न है।समय सारिणी और आदेश देखने यहां क्लिक करे

शिक्षकों की उपलब्धता के आधार पर विषय वार समय सारणी का निर्धारण संस्था के प्रधान पाठक/प्राचार्य द्वारा किया जाएगा.विषय वार समय सारणी का निर्धारण इस प्रकार किया जाए कि गणित,विज्ञान,अंग्रेजी विषयो का अध्यापन मुख्य भोजनअवकाश के पहले किया जा सके।किसी विषय की इकाई परीक्षा संबंधित विषय हेतु निर्धारित कालखंड मे आयोजित की जाए।गतिविधि कालखंड में संपादित की जाने वाली गतिविधि के संबंध में दिवस वॉर कक्षा अध्यापन समय सारणी यथावत रहेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close