Google search engine

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पंडरिया में निकली शोभायात्रा

kanha_august_indexपंडरिया।यादव समाज समिति पंडरिया राज के द्वारा ग्राम सेन्हा भाटा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव राधा कृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के सदस्य धनी राम यादव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में  छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष भारत,अकबर भाई (लोरमी),पंडरिया राज यादव समिति के सचिव परसादी यादव,दाऊ कृष्णा चन्द्राकर सहित सैकड़ों की सख्या में यादव बंधु उपस्थित थे।राधा कृष्ण मंदिर परिसर से निकली शोभायात्रा 3 किलोमीटर दूर साहू समाज द्वारा निर्मित मंदिर पहुँचने में 4 घंटे से भी ज्यादा समय लगा जहाँ पर जलाशय में विसर्जन कार्यक्रम था।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

Join WhatsApp Group Join Now

close
Share to...