06 Oct 2018
संजय पिल्ले और मुकेश गुप्ता बने डीजी,आरके विज स्पेशल डीजी
रायपुर।राज्य सरकार ने शनिवार को तीन सीनियर आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। दो आईपीएस प्रमोट होकर जहां डीजी बनाये गये हैं, तो एक अफसर को स्पेशल डीजी बनाया गया ह। 1988 बैच के आईपीएस संजय पिल्ले को एडीजी से डीजी बनाया गया है। पूर्व की भांति उन्हें प्रशिक्षण के साथ-साथ छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, एसटीएफ और पीएचक्यू एडमिस्ट्रेशन का चार्ज दिया गया है। 1988 बैच के ही एडीजी मुकेश गुप्ता को डीजी बनाया गया है। वो एसीबी और ईओडब्ल्यू के चीफ बने रहेंगे।
वहीं 1988 बैच के आरके विज को स्पेशल डीजी बनाया गया है। उनके पास भी पूर्व की भांति योजना प्रबंध एवं तकनीकी सेवाएं, दूरसंचार, सीसीटीएनएस और साइबर शाखा का चार्ज रहेगा।