संन्यास लेने के बाद अब इस लीग में खेलते नजर आएंगे युवराज सिंह, इस टीम के साथ किया करार

Shri Mi
3 Min Read

Yuvraj Singh, Yuvraj Singh Retirement, Yuvraj Singh Retirement News, Yuvraj Singh Retirement Today, Yuvraj Singh News, Yuvraj Singh Age, Yuvraj Singh Press Conference, Yuvraj Singh Press Conference Live News, Yuvraj Singh Retired From Cricket,मुंबई।दुनिया भर में आयोजित होने वाली टी20 लीग के मशहूर होने का बड़ा कारण है उसमें नजर आने वाले क्रिकेट फैन्स के मनपसंद खिलाड़ी, इन लीग्स में हमें कई ऐसे खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आ जाते हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो. हाल ही में क्रिकेट के हर फार्मेट से संन्यास लेने वाले भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह भी ऐसी ही एक टी20 लीग का हिस्सा बनने जा रहे हैं. कनाडा में आयोजित होने वाली ग्लोबल टी20 लीग के दूसरे संस्करण में युवराज सिंह खेलते नजर आएंगे.ब्रेंटन, ऑनटारियो में 25 जुलाई से आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट 11 अगस्त तक खेला जाएगा, हालांकि, इस लीग का दूसरा संस्करण विश्व कप के चलते थोड़ा देरी से आयोजित किया जा रहा है. पिछले सीजन में वैंकूवर नाइट्स ने इस टूर्नामेंट को जीता था.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

पिछली बार 5 टीमों ने भाग लिया था लेकिन इस बार 6 टीमें इस लीग का हिस्सा बन रही हैं. इस बार छठी टीम के रूप में ब्रैम्पटन वॉल्वस को शामिल किया गया है. इस लीग में क्रिस गेल, ब्रैंडन मैक्लम, शाहिद आफरीदी, युवराज सिंह, कॉलिन मुनरो, ट्रेंट बोल्ट जैसे कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे.

आइए नजर डालते हैं कि इनमें से कौन से बड़े खिलाड़ी किन टीमों द्वारा खरीदे गए हैं. ग्लोबल टी 20 कनाडा लीग में 6 टीमें लेंगी हिस्सा-

1. ब्रैम्पटन वॉल्वेस – इस टीम में शाहिद आफरीदी, आंद्रे फ्लेचर, शाकिब अल हसन, कॉलिन मुनरो, डैरेन सैमी और लेंडल सिमंस जैसे बड़े खिलाड़ी अपनी टीम की तरफ से जोर-आजमाइश लगाते हुए दिखाई देंगे.

2. एडमोंटन रॉयल्स– इस टीम में बेन कटिंग, शादाब खान, जिमी नीशम, फाफ डु प्लेसिस, केन विलियमसन और शेफरन रदरफोर्ड जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल किए गए हैं.

3. मॉन्ट्रियल टाइगर्स- जॉर्ज बैली, सुनील नरेन, कीमो पॉल, थिसारा परेरा और इसुरु उडाना जैसे अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़ी अपना जलवा दिखाने की कोशिश करेंगे.

4. टोरंटो नैशनल्स– ट्रेंट बोल्ट, हेनरिक क्लासेन, युवराज सिंह, संदीप लामिछने, ब्रैंडन मैकुलम, कीरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी अपनी चमक बिखेरने की कोशिश करेंगे.

5. वैन्कूवर नाइट्स– ये टीम भी काफी मजबूत नजर आ रही है क्योंकि इस टीम में क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, शोएब मलिक, टिम साउदी जैसे खतरनाक खिलाड़ी हैं, जो अपने बूते पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं.

6. विनिपेग हॉक्स- इस टीम में ड्वेन ब्रावो, जेपी डुमिनी, उमर अकमल, क्रिस लिन, ड्वेन स्मिथ जैसे बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close