संपूर्ण संविलियन की मांग, अधिकार मंच ने विधायक कश्यप से मिलकर सौंपा ज्ञापन

Shri Mi
1 Min Read

नारायणपुर।पूर्ण संविलियन की मांग को लेकर नारायणपुर विधानसभा के विधायक चंदन कश्यप से संविलियन अधिकार मंच जिला इकाई नारायणपुर के शिक्षाकर्मियों ने मुलाकात की।विधानसभा चुनाव 2019 के जन घोषणा पत्र के अनुसार 2 साल पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों के संविलियन की मांग को विधायक से अवगत कराया। साथ ही वर्तमान में कार्यरत शिक्षाकर्मियों के संविलियन किए बगैर ने शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

शिक्षकों को शुरू से ही नियमित शिक्षकों की भांति वेतन भत्ते और अन्य सुविधाएं मिलेंगे जबकि पिछले 6 से 7 साल की सेवा दे चुके शिक्षा कर्मियों को इस से आधे वेतन सीनियारिटी और अन्य सुविधाओं से वंचित होकर रहना पड़ेगा।जो कि मौलिक अधिकारों का हनन है। शिक्षाकर्मियों को पिछले 3 साल से नहीं महंगाई भत्ता मिल रहा है और न ही किसी प्रकार की स्थानांतरण नीति की सुविधा है।वेतन भी सही समय पर नहीं मिल पाता। अतः इन सभी समस्याओं का एक ही हल संपूर्ण संविलयन है।विधायक ने सभी बातों को सुना और उचित निर्णय का आश्वासन दिया है

प्रतिनिधिमंडल में व्याख्याता पंचायत राकेश कुमार सोनी, रेणुका ठाकुर, हेमंत, कृष्ण कांत द्विवेदी शरद कुमार प्रधान शामिल थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close