संसदीय सचिवो की नियुक्ति को लेकर अमित जोगी का सरकार पर निशाना,बोले-छग के भविष्य के लिए शिक्षक-पुलिसकर्मी ज़रूरी

Chief Editor
1 Min Read

रायपुर।मंगलवार को शाम 4 बजे मुख्यमंत्री निवास मे 15 संसदीय सचिवो का शपथ ग्रहण होना है।इसी बीच जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ जे के अध्यक्ष अमित जोगी ने इन नियुक्तियों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।अमित जोगी ने कहा कि संसदीय सचिवों व निगम-मंडल अध्यक्षों जैसे सफ़ेद हाथियों से कहीं ज़्यादा छत्तीसगढ़ के भविष्य के लिए शिक्षक-पुलिसकर्मी ज़रूरी हैं।उन्होने कहा कि भूपेश बघेल जी को पिछले कई सालों से मजधार में अटकी 14580 शिक्षकों, 48761 जिला पुलिस बल के उम्मीदवारों की पदस्थापना-विद्यामितान को नियमित करना चाहिए।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 जुलाई को शाम 4 बजे अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में 15 संसदीय सचिवों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।शपथ लेने वाले संसदीय सचिवों में द्वारिकाधीश यादव, विनोद सेवनलाल चंद्राकर, चन्द्रदेव राय, शकुन्तला साहू, विकास उपाध्याय, अंबिका सिंहदेव, चिंतामणी महाराज, यू.डी. मिंज, पारसनाथ राजवाड़े, इंदरशाह मण्डावी, कुंवरसिंह निषाद, गुरूदयाल सिंह बंजारे, डाॅ. रश्मि आशीष सिंह, शिशुपाल सोरी और रेखचंद जैन शामिल है।

close