सच आया सामने…आईसीयू में मर गए 400 से अधिक बच्चे..अम्बिकापुर मेडिकल कालेज का आंकड़ा

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
रायपुर– इस मेडिकल कालेज मेंं हर महीने औसत 34 बच्चों की मौत होती है। विधानसभा में अजीत जोगी के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर ने बताया कि जनवरी से दिसम्बर 2017 के बीच कुल 406 बच्चों की मौत इलाज के दौरान आईसीयू में हुई है।
                    सवाल के जवाब में सदन के सामने अजय चन्द्राकर ने रिकार्ड भी पेश किया। उन्होने बताया कि  शासकीय मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर में सर्वाधिक बच्चों की मौत जुलाई और अगस्त में 44-44 जबकि सितम्बर में 48 बच्चों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि अक्टूबर 2017 में कुल 50 बच्चों की मौत इलाज के दौरान हुई।
सिकल सेल इंस्टीट्यूट में 180 पद
                     अमित जोगी के एक अन्य सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मत्री ने जानकारी दी है कि रायपुर स्थित सिकल सेल इंस्टीट्यूट मेंं कुल 180 पदों को स्वीकृत किया गया है। अब तक कुल 25 पदों की भर्ती हुई है। भर्ती किए गए ज्यादातर पद प्रशासनिक स्तर के हैं। डॉक्टर, नर्स, तकनीशियन के अधिकतर पद खाली  हैं।
   चन्द्राकर ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ में 1लाख 85 हजार से अधिक लोग सिकल सेल से पीड़ित हैं।
close