रेल प्रशासन ने बेहतर प्रबंधन के लिए अधिकारियों और अन्य डिवीजन से काउंसलिंग किया जा रहा है। यात्रियों के कोच को साफ रखने और कचरे को डस्टबिन में डालने के लिए अनुरोध किया जा रहा है। सभी कोचों में वातावरण के अनुकूलन बाॅयो-टायलेट के साथ सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है
बिलासपुर मंडल से शुरू चलित गाडियो में यात्रियों के सफाई संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही और निराकरण के लिए एसएमएस और वेब आधारित शिकायत की भी सुविधा दी जा रही है। सुविधा का लाभ सुबह 06.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक उठाया जा सकता है।
यात्रियों को अपनी शिकायत 58888 पर एसएमएस भेज सकते हैं।