समाज के मुख्यधारा से जुडें कैदी

बिलासपुर— आई जी पवन देव ने आज सेन्ट्रल जेल पहुंचकर निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने सेन्ट्रल जेल में संचालित स्किल डेवलपमेंट योजना की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जेल को सुधार गृह के रूप में देखा जाना चाहिए। अच्छा लगता है जब यहां से लौटने के बाद कैदी समाज की मुख्यधारा से जु़ड़कर कार्यों को निष्पादित करते हैं।
आई जी पवन देव ने स्किल डेवलपमेंट में दक्ष सेन्ट्रल जेल के कैदियों को सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जीवन का दूसरा नाम हर पल कुछ नया सीखना है। यदि यह तय कर लें तो हमें आने वाले समय में किसी भी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मौके पर आई जी पवनदेव ने बिलासपुर संभाग के सभी नागरिकों को आजादी की 68 वीं वर्षगांठ की बधाई देते हुए कहा कि सभी को सुनहरे हिन्दुस्तान के निर्माण में मिलजुलकर काम करना है।