जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप चौक स्थित प्लेटिनम बार में 5 जून की रात गैस की दो की टंकी, बर्तन और गिलास के साथ 45 सौ रूपये चोरी की शिकायत बार मैनेजर ने दर्ज कराई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। दोनो नाबालिग बार से लगे हॉटल में काम करते हैं। पुलिस जानकारी के अनुसार घटना वाले दिन दोनों को मौके पर देखा गया था।
पुलिस पूछताछ में दोनो ने अपराध करना कबूल किया है। पुलिस ने नाबालिगों की निशानदेही पर गैंस की दो टंकी और एक हजार पच्चास रूपये नगद बरामद किया है। नाबालिगों ने बताया है कि बाकी समानो को उन्होने बेच दिया है।