समान समेत पुलिस गिरफ्त में नाबालिग चोर

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CIVIL LINE THANAबिलासपुर—प्लेटिनम बार में 5 जून की रात को चोरी करने वाले दो नाबालिगों को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। नाबालिगों के पास से पुलिस ने गैस की दो टंकी और एक हजार नगद बरामद  किया है। दोनो को बाल न्यायालय में पेश करने की बात पुलिस कह रही है।

                            जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप चौक स्थित प्लेटिनम बार में 5 जून की रात गैस की दो की टंकी, बर्तन और गिलास के साथ  45 सौ रूपये चोरी की शिकायत बार मैनेजर ने दर्ज कराई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। दोनो नाबालिग बार से लगे हॉटल में काम करते हैं। पुलिस जानकारी के अनुसार घटना वाले दिन दोनों को मौके पर देखा गया था।

                       पुलिस पूछताछ में दोनो ने अपराध करना कबूल किया है। पुलिस ने नाबालिगों की निशानदेही पर गैंस की दो टंकी और एक हजार पच्चास रूपये नगद बरामद किया है। नाबालिगों ने बताया है कि बाकी समानो को उन्होने बेच दिया है।

अच्छी पहल.....दसवीं- बारहवीं के टॉपर बच्चों को CM भूपेश बघेल और सांसद विवेक तन्खा ने किया लैपटाप का वितरण
READ