सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित,इस तारीख से खुलेंगे स्कूल

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली-दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी कर दी गई है. यह छुट्टी 11 मई से शुरू होकर 30 जून तक रहेगी. आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसके कारण दिल्ली में पूरी तरह लॉकडाउन है. किसी को अगर घर से निकलना है तो उसे कर्फ्यू पास बनवाना होगा. बिना पास के वह बाहर नहीं निकल सकता है. ऐसे हालात में स्किलों को भी नहीं खोला जा सकता.इसलिए दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर स्कूलों में गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी है. सरकार के आदेश के बाद अब दिल्ली सरकार के अंतर्गत सभी स्कूल 11 मई से 30 जून तक बंद रहेंगे. सभी स्कूल 1 जुलाई से खुलेंगे.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जून में होने वाली एंड टर्म परीक्षा को टाल दिया है. एक जून 2020 से परीक्षाएं शुरू होने वाली थी. इस बारे में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने बताया कि कोविड-19 के कारण परीक्षाओं को टालने का फैसला लिया गया है. मौजूदा हालात को देखते हुए लिए गए इस फैसले के बारे में छात्रों को बता दिया गया है. वहीं एंड टर्म परीक्षा की नई तारीखों के बारे में सूचना छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 15 दिन पहले दे दी जाएगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close