Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Google search engine
CGWALL News का WhatsApp चैनल Join करे Join Now

सरकारी कॉलेजों की बची सीटों पर 31 अगस्त तक होगा एडमिशन

रायपुर।उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने मंत्रालय में विभागीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने प्रदेश के ऐसे सरकारी कॉलेजों में जहां विभिन्न कक्षाओं की सीटें रिक्त हैं, वहां विद्यार्थियों को प्रवेश देने के लिए अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित कॉलेजों के प्राचार्यो को 31 अगस्त तक विद्याार्थियों को आफ लाईन प्रवेश देने के लिए निर्देशित किया जाए । इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर, आयुक्त उच्च शिक्षा डॉ. बसवराजू और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।उच्च शिक्षा मंत्री श्री पाण्डेय ने कहा कि दाखिले की अन्तिम तिथि खत्म होने के बाद भी स्वीकृत सीटें रिक्त हैं। इन सीटों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों  के आवेदन कॉलेजों में प्राप्त हो रहे हैं।  विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज ही कॉलेजों के प्राचार्यो को विद्यार्थियों को प्रवेश देने के संबंध में आदेश जारी कर दिया जाए। उच्च शिक्षा मंत्री के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा त्वरित अमल कर दो घंटे के भीतर सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ पत्र जारी कर दिया गया है ।

Join WhatsApp Group Join Now

close
Share to...