
रायपुर । । छत्तीसगढ़ के स्पप्नदृष्टा डाॅ. खूबचंद बघेल की जयंती 19 जुलाई के अवसर पर कांग्रेस ने रमन सरकार पर हमला और तेज करने का निर्णय लिया है। नागरिक खाद्य आपूर्ति निगम (नान) घोटाले में मुख्यमंत्री व परिजनों की संलिप्तता को लेकर, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग को बुलंद करते हुए, रमन सिंह के निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव में बड़ी आम-सभा का आयोजन किया गया है। आम-सभा राजनांदगांव में दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भूपेष बघेल, कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव तथा सभी वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस की ओर से सभी जिला अध्यक्षों को कहा गया है कि वे अपने जिला, शहर, ब्लाक के अंतर्गत आने वाले प्रदेश, जिला, ब्लाक पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, सांसद, पूर्व सांसद, प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशियों, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, नगरीय-निकाय, त्रि-स्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों की सक्रिय भागीदारी तय करते हुए अधिक से अधिक संख्या में 19 जुलाई को राजनांदगांव पहुंचकर आयोजित आम-सभा को सफल बनाने हेतु समुचित कार्यवाही करे।