♦दिल्ली सरकार ने एक्सीडेंट विक्टिम पॉलिसी को मंजूरी के लिए LG के पास भेजा
नईदिल्ली।दिल्ली सरकार ने एक नई योजना के तहत शहर की सड़कों पर वाहन दुर्घटना, आग लगने और तेजाब हमले में घायल लोगों का निजी अस्पतालों में उपचार का खर्च उठाने का फैसला किया है।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने संवाददाताओं को बताया कि ऐसे हादसों के पीड़ितों का निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज किया जाएगा, चाहे वे किसी भी राज्य के हों। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में पहले से ही मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। यह योजना स्वीकृति के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल को भेजी जाएगी।