रायपुर।15 अगस्त एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल.पुनिया जेट के नियमित विमान सेवा द्वारा रात 8.30 बजे माना विमानतल रायपुर पहुंचेंगे। 16 अगस्त गुरूवार को सरगांव, ब्लाक-बिल्हा, जिला-मुंगेली में दोपहर 2 बजे आयोजित रानी अंवतीबाई जयंती समारोह कार्यक्रम में शामिल होकर 7.40 बजे रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे। 15 अगस्त, को ही एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव भी जेट के नियमित विमान सेवा द्वारा ही रात 8.30 बजे माना विमानतल रायपुर पहुंचेंगे। एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव 16 अगस्त को धमतरी, 17 अगस्त को कवर्धा, 18 अगस्त को पंडरिया, 19 अगस्त को बलौदाबाजार मुख्यालय में बलौदाबाजार विधानसभा और भाटापारा विधानसभा और 20 अगस्त को बलौदाबाजार में ही कसडोल विधानसभा और बिलाईगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगें।
सरगांव में रानी अवंती बाई जयंती समारोह में शामिल होंगे पुनिया,16 अगस्त को होगा कार्यक्रम

Join WhatsApp Group Join Now