सरहद जांच पर बाइक में पकड़ाये दो युवक….. 14 हजार नगद एवं 222 ग्राम जेवरात पुलिस ने किया बरामद

Chief Editor
2 Min Read

वाड्रफनगर ( आयुष गुप्ता )। बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना अंतर्गत छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर छत्तीसगढ़ में चुनाव के मद्देनजर हो रही 24 घंटे वाहनों की जांच में बीती रात काले कलर की सोल्ड बाइक में उड़ीसा के दो लोगो को पुलिस के द्वारा गाड़ी रोकने पर गाड़ी भगाकर ले जाने लगे  । जिस पर बसंतपुर पुलिस ने वाड्रफनगर एसडीओपी तथा पुलिस चौकी को इस आशय की जानकारी दी । जिस पर दोनों बाइक सवार को घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ लिया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बाइक चला रहे हैं दिलवर अली पिता फिरोज अली उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम खरिया रोड उड़ीसा तथा अबुतराब हुसैन पिता जाकिर हुसैन 27 वर्ष के पास से पुलिस ने 14000 रुपए  नगद तथा 222 ग्राम सोने के आभूषण को बरामद किया । जिसकी इन लोगों के पास कोई रसीद नहीं थी ।  पकड़े गए कुल सामानों की कीमत 71,8000  रुपए बताई जा रही है । बसंतपुर पुलिस द्वारा इस मामले में अपराध दर्ज करते हुए दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया है ।पुलिस ने धारा 41(1 ) ( घ )एवं 379 के तहत अपराध दर्ज किया है ।चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर पर चल रही सघन चेकिंग के दौरान यह पहला मामला है जो  14000  रुपए नगद एवं आभूषण को बरामद किया गया । इसके साथ ही पुलिस ग्रामों में जाकर अवैध शराब बेचने वाले लोगों को पकड़ कर भी कार्यवाही कर रही है ।  वाड्रफनगर एसडीओपी अविनाश सिंह ठाकुर ने बताया कि मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के बॉर्डर एवं उत्तर प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के बॉर्डर ग्राम धनवार में वाहनों की जांच पर निगरानी रखी जा रही है।

close