सर्वाधिक मतदान बीयू में…न्यूनतम जीडीसी में दर्ज

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

12933128_891558964304188_4774818258606477659_nबिलासपुर–बिलासपुर विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में भारी सुरक्षा के बीच आठ से बारह बजे के बीच मतदान हुआ। सुबह से ही प्रत्याशियों और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सभी प्रत्याशी कालेज परिसर के बाहर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील करते दिखाई दिये।बिलासपुर विश्वविद्यालय में सर्वाधिक 89 प्रतिशत मतदान किया गया।

                                 सुबह से ही उत्साहित छात्रों ने भारी सुरक्षा व्वयवस्था के बीच मतदान किया। सभी महाविद्यालयों में शांति पूर्ण मतदान हुआ। एसबीआर कालेज में पुलिस और छात्रों के बीच तनाव की स्थिति देखने को देखने को मिली। इसके अलावा शहर के सभी कालेंजों में मतदान के दौरान किसी प्रकार शिकायत नहीं दर्ज नहीं की गयी।

                       मतगणना के दौरान सभी कालेजों में एबीव्हीपी प्रत्याशी एनएसयूआई प्रत्याशियों से पिछड़ते नजर आए। दोपहर मतदान के बाद मिली जानकारी के अनुसार सीएमडी में कुल 47.19 छात्रों ने मतों का प्रयोग किया। सीएमडी में कुल 4003 में से 1890 छात्रों ने वोट डाला। एसबीआर कालेज में 2494 में से 1704 वोटरों ने मतदान किया। एसबीआर में कुल 68.32 प्रतिशत मतदान हुआ।

                                          डीपी विप्र में 3100 वोटरों में से मात्र 1458 वोटरों ने मतदान किया। कुल मतदान प्रतिशत 47.17 दर्ज किया गया। विज्ञान महाविद्यालय में 1245 मतदाताओं में से 710 वोटरों ने ही मत का प्रयोग किया। साइंस कालेज में कुल 60 प्रतिशत मतदान हुआ। कन्या महाविद्यालय बिलासपुर में 2838 मतदाताओं में से 1077 ने ही वोट डाला। कन्या महाविद्यालय का मतदान प्रतिशत 37.95 दर्ज किया गया है।

close