सस्पेंड डिप्टी कलेक्टर पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई,कमिश्नर ने जारी किया नोटिस

Shri Mi
1 Min Read

Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi newsदुर्ग।वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर (निलंबित) कांकेर एवं पूर्व में दुर्ग के तहसीलदार रहे आरबी देवांगन के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु संभागायुक्त कार्यालय से नोटिस जारी किया गया है। श्री देवांगन पर दुर्ग तहसीलदार के पद पर उनकी पदस्थापना अवधि के दौरान शासन के आदेश के विपरीत पांच डिसमिल से कम भूमि का नामांतरण कराने संबंधी शिकायत पर नोटिस जारी की गई है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री देवांगन को पंद्रह दिनों के भीतर इस संबंध में जवाब प्रस्तुत करना होगा। अनावेदक जवाब प्रस्तुत करने के पूर्व दस्तावेजों का अवलोकन कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर कर सकते हैं।

नोटिस का जवाब निर्धारित अवधि में नहीं मिलने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पूर्व में भी श्री देवांगन को 24 जनवरी को नोटिस जारी किया गया था लेकिन उनके पते पर निवास नहीं होने के कारण तामिली नहीं हुई।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close