सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करेगी सरकार,मंत्री टी एस सिंहदेव ने फेडरेशन को दिलाया भरोसा

Shri Mi
3 Min Read

रायगढ़-रायगढ़ अम्बिकापुर हेल्थ एसोसिएशन के 50 वर्ष पूर्णता पर गोल्डन जुबली सेरेमनी कार्यक्रम में पहुंचे छग शासन के स्वास्थ्य, पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री  टी.एस. सिंहदेव से छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के पत्थलगांव ब्लाक अध्यक्ष कायल अली के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में ब्लाक के सहायक शिक्षको ने मुलाकात किये।कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य की आसदी से  सिंहदेव ने कहा कि छग कांग्रेस पार्टी को प्रदेश के सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति का भलीभांति ज्ञान है हमारी पार्टी ने जिसे हर सम्भव दूर करने का वादा भी किया है जिसे हर हाल में दूर किया जाएगा तथा वर्ग-1 और 2 कि भाँति इनके भी वेतन की खाई को पाटा जायेगा। पत्थलगांव ब्लाक अध्यक्ष कायल अली ने बताया कि मंत्री टीएस सिंह देव को फेडरेशन द्वारा 4 सूत्रीय मांगों पर ज्ञापन सौंपी गई जिनमे सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला ब्लाक इकाई जशपुर द्वारा सौजन्य मुलाकात कर मंत्री टीएस सिंह देव को ज्ञापन सौंपकर 4 सूत्री मांग को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

109000 सहायक शिक्षकों की सबसे बड़ी कर्मचारी संगठन छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता के अगुवाई में, जिला सचिव  सागर प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष रत्नाकर खूंटिया, जिला उपाध्यक्ष सील साय टोप्पो, ब्लॉक अध्यक्ष श्री कायम अली, ब्लॉक कोषाध्यक्ष अजीत सिदार, ब्लॉक सचिव  अक्षय कुर्रे, संकुल अध्यक्ष काडरो टिकेश्वर प्रसाद यादव, संकुल उपाध्यक्ष श्री प्रेम सिदार के मौजूदगी एवं सैकड़ों सहायक शिक्षक साथियों के साथ कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन टीएस सिंह देव को 4 सूत्रीय मांगों पर ज्ञापन सौंपा।

फेडरेशन ने कहा वेतन विसंगति के कारण शिक्षक साथियों को लगभग 10,000 से 12,000 का नुकसान हो रहा है क्रमोन्नति नहीं मिलने से 10 साल 12 साल 15 साल पूर्ण कर चुके शिक्षकों को नुकसान हो रहा है साथ ही, साथ ही सीधी भर्ती से पहले पदोन्नति दिया जाए वर्ष बंधन समाप्त किया जाए एवं 3500 परिवारों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति जल्दी से जल्दी दिया जावे। इसके जवाब में मंत्री टी एस सिंह देव द्वारा आश्वासन दिया गया कि इन सभी मांगों पर निश्चित रूप से शासन गंभीरता से ले रहा है और हम अभी भी अपने जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटे हैं अपने बातों पर कायम है निश्चित रूप से फेडरेशन की मांग को पूरा किया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close