बिलासपुर। ग्रीष्मकालीन के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा सांतरागाछी और अहमदाबाद के मध्य साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन 02 फेरों के लिए के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी (प्रत्येक शुक्रवार) सांतरागाछी से अहमदाबाद के लिए 17 एवं 24 जून, 2016 को 00834 नंबर के साथ तथा (प्रत्येक सोमवार) अहमदाबाद से सांतरागाछी के लिए 20 एवं 27 जून, 2016 को 00833 नंबर के साथ चलेगी।